बड़ाग्राम पशु औषधालय हुआ जर्जर

By: Mar 6th, 2017 12:05 am

महारल – ग्राम पंचायत बड़ाग्राम  में स्थित पशु औषधालय भवन अपनी जर्जर व दयनीय हालत के चलते बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 20-25 साल पहले बने इस भवन की दीवारें व पिल्लरों में दरारें आ चुकी हैं। इस कारण यह कभी भी गिर सकता है और कोई भी अनहोनी घट सकती है। हालांकि इस समस्या बारे कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। करीब पांच पंचायतों के बाशिंदे अपने पशुओं के लिए लाभ ले रहे हैं। ये पशु औषधालय रिपेयर के लायक भी नहीं है। स्थानीय लोगों ग्राम पंचायत प्रधान कौशल्या देवी, उपप्रधान रणवीर सिंह, विकास कुमार, अनिल कुमार, बलवंत व बलराम सहित क्षेत्र के अन्य लोगों का कहना है कि बड़ाग्राम में बना पशुऔषधालय भवन कई साल पुराना है और अब इसकी दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। यहां तक कि दरवाजे व खिड़कियां भी गल-सड़ चुकी हैं। स्थानीय विधायक एवं सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल ने लोगों की मांग के अनुसार शीघ्र ही पशु औषधालय के भवन के लिए बजट का प्रावधान कर भवन निर्माण का आश्वासन दिया है। इस संदर्भ में पशु औषधालय बड़ाग्राम के डा. प्रकाश चंद का कहना है कि पशु औषधालय भवन बड़ाग्राम की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं। इस बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App