बड़ोग बाइपास पर गाडि़यों की आवाजाही कल से बंद

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

सोलन     —  बड़ोग बाइपास पर 24 मार्च से एक अप्रैल तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यह आदेश एडीएम सोलन संदीप नेगी ने जारी किए। इस दौरान सभी वाहन बड़ोग से होकर गुजरेंगे। फोरलेन का कार्य प्रगति पर होने की वजह से प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान बदला गया है। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पांच पर सोलन से कुमारहट्टी  के मध्य फोरलेनिंग कार्य के दृष्टिगत सड़क पर तारकोल बिछाया जाना है। इसी के मद्देनजर 24 मार्च से प्रथम अप्रैल तक इस बाईपास को यातायात के लिए बंद किया जा रहा है। इस अवधि में सोलन से कुमारहट्टी की ओर जाने वाले तथा सोलन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन बड़ोग से होकर गुजरेंगे। रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना तथा कानून एवं न्याय की व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर यह निर्देश लागू नहीं होंगे। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त समयावधि के दौरान यातायात व्यवस्था बनाई रखी जाए तथा इस कार्य के लिए समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App