बद्दी में खुला इंडो अमरीकन मोंटेसरी प्री स्कूल

By: Mar 4th, 2017 12:05 am

बीबीएन – दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत बसंतीबाग में इंडो अमेरीकन मोंटेसरी प्री स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति ने विधायक का स्वागत किया और स्कूल के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि यह अपनी तरह का प्रकार का पहला ऐसा स्कूल है, जिसमें हर कमरे को कार्टून से सजाया गया है। इसमेंे एक ओडिटोरियम है, जिसमें बच्चों को अपने आपको परर्फाम करने का हौसला मिलेगा। इसमें बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि उनकी रुचि के मुताबिक उनके मन व मस्तिष्क का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इसमें दो वर्ष से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को उनकी प्रतिभा अनुसार तैयार किया जाएगा। विधायक ने स्कूल प्रबंधन का बद्दी में स्कूल खोलने पर आभार जताया तथा अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर एमडी यशपाल सिंह, निदेशक सौरव गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रियंका, बरोटीवाला पंचायत के प्रधान चौधरी रामरतन, नसीब चंद, शहरी कांग्रेस के प्रधान संजीव कुमार, सतपाल,  अजय चौधरी, सुरजीत चौधरी, सुभाष चौधरी, दारा सिंह, सोनू पंडित, विक्रम सिंह, हंसराज सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App