बद्दी में टेक्सटाइल उद्योग सुलगा

By: Mar 5th, 2017 12:20 am

newsबीबीएन— औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत चौकीवाला स्थित जीपीआई टेक्सटाइल उद्योग में आग लगने से करीब आठ करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निकांड से उद्योग की मशीनरी, कच्चा व तैयार माल प्रभावित हुआ है। दमकल कर्मियों ने घटना की इत्तला  मिलते ही घटनास्थल का रुख किया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मुस्तैदी से करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया गया। नालागढ़ पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब दो बजे चौकीवाला स्थित जीपीआई टेक्सटाइल उद्योग के ब्लोअर रूम में आग लग गई, उस वक्त करीब तीन लोग वहां काम कर रहे थे। उद्योग कर्मियों के अनुसार सप्लाई चेन के जाम होने से मशीन गर्म हो गई, जिससे अचानक सिंथेटिक फाइबर रॉ मैटीरियल में आग लग गई और देखते-देखते ही आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना प्रबंधन को दी और आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन आग इतना रौद्र रूप धारण कर चुकी थी कि उस पर काबू पाना उद्योग कर्मियों के लिए मुनासिब नहीं रहा। इसके तुरंत बाद दमकल केंद्र को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया और आग पर काबू पाने में जुट गए। उद्योग प्रबंधन द्वारा दमकल केंद्र नालागढ़ को करीब अढ़ाई बजे आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही फायर आिफसर हितेंद्र कंवर दमकल कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में उद्योग के ब्लोअर रूम का पूरा सेटअप, 25-30 टन रॉ मैटीरियल, कंट्रोल पेनल सहित मशीनरी जल गई। आग लगने से जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से करीब बीस करोड़ रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट राकेश रंजन सिंह ने बताया कि अग्निकांड में आठ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया। दमकल केंद्र नालागढ़ के अधिकारी हितेंद्र कंवर ने बताया कि जीपीआई कंपनी में हुई अग्निकांड की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App