बद्दी यूनिवर्सिटी में प्रबंधोत्सव कल से

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

बीबीएन – बद्दी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को प्रबंधन के व्यावहारिक ज्ञान से रू-ब-रू करवाने के लिए दो मार्च से सालाना समारोह प्रबंधोत्सव-2017 का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसएमएस )के स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय सालाना समारोह में तीन हजार से ज्यादा पेशेवर युवा साहित्यिक, सांस्कृतिक व अन्य इवेंट्स के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एसएमएस की यह पहल प्रबंधन के पेशेवरों में कारोबारी और उद्यमिता कौशल को बढ़ाने में खासी मददगार साबित होगी। आयोजकों के मुताबिक मैनेजमेंट फेस्ट के बहाने जहां प्रतिभागियों के प्रबंधकीय कौशल का परीक्षण होगा, वहीं वह स्वयं अपनी क्षमता का भी आकलन कर सकेंगे। बताते चलें कि इस आयोजन में नामी औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे और स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे। प्रबंधोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज के स्टूडेंट्स दिन-रात तैयारियों में जुटे है। इस आशय की जानकारी देते हुए फैक्लिटी कन्वीनर असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप बाना, स्टूडेंट कंवीनर कुलदीप सिंह, मनीषा मेहता, को-कंवीनर तरनजीत सिंह व अभीनव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को रोमांचक व ज्ञानवर्धक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक व हस्त कला गतिविधियां करवाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के साथ ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वह अपने प्रबंध ज्ञान को व्यावहारिक जीवन में आत्मसात कर सकें। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी, मसलन रंगोली, एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि। इसके अलावा छात्रों द्वारा अनुपयोगी सामान का उपयोग कर बनाई गई कलाकृतियों को भी समारोह में दर्शाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिमाचल व पंजाब के लोक नृत्य, लघुनाटिकाएं आदि प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के प्रांगण में होगा। मुख्यातिथि दो मार्च को सुबह 11 बजे इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन के दौरान दोनों दिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. शक्ति कुमार ने इस आयोजन करा हिस्सा बनने वाले कालेजों व विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को बधाई दी है। स्क्ूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा. जॉर्ज थॉमस, डीन आईपीपी राजेंद्र गुलेरिया ने स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की और इंवेट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App