बहुमत की मुहर

By: Mar 22nd, 2017 12:01 am

( मुकेश विग, ठोडो ग्राउंड मोड़, सोलन )

पांच राज्यों के चुनावों में मोदी लहर ने कमल खिलाकर विपक्ष को चित्त कर दिया। इसके साथ ही केजरीवाल जैसे नेताओं को मतदाता ने गहरा सबक भी दिया है कि उन्हें काम से मतलब है, न कि मोदी की हर समय बुराई सुनने से। विरोध की भी एक सीमा होती है, लेकिन केजरीवाल के मुंह से कभी जनता के हित के लिए एक शब्द भी शायद ही किसी न सुना हो। आगे दौड़, पीछे चौड़ वाला मुहावरा केजरीवाल जैसे लोगों पर सटीक बैठता है। दिल्ली के लिए कुछ किया नहीं, दूसरे राज्यों के भी सपने दिन-रात देखते हैं। मोदी ने गुजरात के बाद देश के लिए जो भी तीन सालों में किया है, जनता ने उस पर अपने समर्थन की मुहर लगा दी है। अन्ना हजारे व मुलायम सिंह की परवाह न करने वालों ने परिणाम भी देख लिया। बुजुर्ग व बड़े पद पर बैठे लोगों का जो सम्मान नहीं करता, वह बाद में रोता ही रोता है। अब तो इन्हें सुधरकर जनता के लिए कुछ करना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App