बाहरा यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

वाकनाघाट  – बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार देने हेतु बहुराष्ट्रीय बैंक आईसीसीआई ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।  विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसके बंसल ने बताया कि ये ड्राइव मुख्यतः 2017 में उत्तीर्ण होने वाले एमबीए के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। बाहरा विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की निदेशिका कात्यायनी शुक्ला ने बताया कि कंपनी की ओर से आए वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक अरुण शर्मा और जसप्रीत कौर ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। छात्रों की छंटनी लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर की गई, जिसके उपरांत एमबीए के 14 छात्रों का चयन किया गया। निदेशिका कात्यायनी ने बताया कि इन छात्रों का चयन यूनिट मैनेजर के पदों के लिए किया गया है। छात्रों को 1.70 लाख के सालाना वेतन व अतिरिक्त भत्तों पर नियुक्ति मिली है। इन छात्रों में माधुरी रदनोल्टा, नितेश प्रभा, सपना कुमारी, पूजा चंदेल, निधि शर्मा, अनुभव, निधि गुप्ता, अरुण कुमार, रोजित अवस्थी, रविदत्त, संजय कुमार, किशन सिंह, अरुण कुमार और रेखा कपलेश शामिल है।  कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चुने हुए छात्र आईसीसीआई की चंडीगढ़ व बद्दी की शाखाओं में नियुक्त किए जाएंगे। उन्हें शीघ्र ही ज्वाइन करने की तिथि के बारे में पत्राचार द्वारा सूचित किया जाएगा। डा. बंसल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कीकामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App