बिना परमिशन स्कीईंग-ट्रैकिंग तो नपेंगे

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  जिला कुल्लू-मनाली की ऊंची चोटियों बिना अनुमति के स्कीईंग करवाई तो उनकी खैर नहीं होगी। जिला प्रशासन ने सहासिक गतिविधियां करवाने वालों को सख्त हिदायत दी है। अगर ट्रैकिंग एजेंसियों ने भी बिना अनुमति के ट्रैक रूटों पर ट्रकरों की कदमताल करवाई तो उस पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि अभी तक जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर 15 से 20 फुट के आसपास बर्फ है। ट्रैक रूट  बंद हैं। बर्फ ज्यादा होने से जिला कुल्लू के ट्रैक रूटों पर जाना अभी जोखिम भरा है। जानकारी के अनुसार के कई सहासिक गतिविधियों से जुड़े लोग प्रशासन की बिना अनुमति से कई फीट ऊंचाई पर जाकर देशी-विदेशी स्कीयरों को स्कीईंग करवाने में जुटे हुए हैं, जो स्कीयरों पर भारी पड़ सकता है। नियमों को दर किनार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्टेट सेंटर ऑन क्लामेंट चेंज की ग्लेशियोलॉजी विंग के विशेषज्ञों के मुताबिक लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिला की चंद्रा बेसिन, भाग बेसिन, मयाड़ बेसिन तथा ब्यास बेसिन पार्वती बेसिन, पिन बेसिन के अलावा अन्य सभी बेसिन में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 30 फीसदी अधिक बर्फबारी हुई है। ऐसे में अभी 20-25 दिन ट्रैकिंग करना किसी खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि पिछले वर्ष भी बिजलीमहादेव-चंद्रखणी ट्रैक रूट पर भारी बर्फबारी के बीच तीन-चार दिन आठ के करीब छात्र भी फंसे गए थे। यह छात्र भी बिना अनुमति के रूट पर निकले थे, जिन्हें प्रशासन ने हेलीस्की के माध्यम से निकाला गया  था। इसके बाद  प्रशासन ने सभी ट्रैकिंग एजेंसियों को बिना अनुमति के पहाड़ों की तरफ ट्रैकरों को न लेन जाने के साथ स्कीईंग न करवाने के निर्देश जारी किए थे। सूचना के मुताबिक कई सहासिक गतिविधियों से जुडे़ लोग पिछले कुछ दिनों से मौसम खुलने के बाद स्कीयरों को भारी बर्फ के बीच ले जा रहे हैं। बीते दिनों पहले भी सोलह हजार फुट की ऊंचाई पर स्कीईंग करने तीन-चार स्कीयर पहुंचे थे। एक स्कीयर चोटिल हुआ था। लिहाजा, अभी पहाड़ों जाना जोखिम पूर्ण है।

पुजारी-पुरोहितो को देंगे टिप्स

कुल्लू  – देवसदन कुल्लू में अप्रैल माह में देवी-देवताओं से संबंधित मुख्य पुजारी-पुरोहितों के कर्मकांड ज्योतिष व पूजा पद्धति को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन ओम प्रकाश शर्मा ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी की ओर से 17-18 अप्रैल को देवसदन कुल्लू में 10  से लेकर पांच बजे तक दो दिवसीय देवी-देवताओं से संबंधित मुख्य पुजारी व पुरोहितों के कर्मकांड ज्योतिष व पूजा पद्धति पर शिविर लगाया जा रहा है, जहां पर प्रदेश स्तर के विद्वान  जानकारी देंगे।  उन्होंने सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी डा. सीता राम ठाकुर के सहयोग की भी सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App