बिलासपुर में कैंसर का इलाज

By: Mar 28th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  —  अब कैंसर रोग से पीडि़त लोगों को उपचार करवाने के लिए आईजीएमसी या फिर पीजीआई चंडीगढ़ जैसे बड़े अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा पीडि़तों को घरद्वार के पास क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मिलने जा रही है। हफ्ते भर में अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट खोलने को लेकर तैयारी है। यही नहीं यूनिट में ओपीडी के शुभारंभ के साथ ही ट्रेंड स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी जाएगी। बिलासपुर अस्पताल के सीएमओ डा. वीके चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यहां कैंसर की यूनिट शुरू की जा रही है। यहां पर ओपीडी खोलने के दौरान साथ में उसी दिन एशियन टीम मुंबई से कैंसर विशेषज्ञ कैंसर पीडि़त रोगियों का स्वास्थ्य भी जांचेंगे। जोनल अस्पताल बिलासपुर मे अब मरीजों को जिला स्तर पर कैंसर मरीजोें को उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कैंसर केयर यूनिट की शुरुआत की गई है, जिसके लिए बिलासपुर जिला से डा. वदंना गौतम मुंबई में ट्रेनिंग लेने के लिए गई थी। जो अब अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जोनल अस्पताल बिलासपुर में बतौर कैंसर विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।  उल्लेखनीय है कि कैंसर से गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अपने उपचार के लिए शिमला अथवा अन्य बाहरी राज्यों के लिए चक्कर काटने पड़ते थे। प्रदेश में शिमला में ही बीमारी के उपचार की सुविधा होने के कारण लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जोनल अस्पताल में उक्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए  चार दिनों में ओपीडी खेली जा रही है। जोनल अस्पताल बिलासपुर में कैंसर पीडि़तों के लिए अलग ओपीडी का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों के लिए दवाइयां भी एनएचएम के तहत उपलब्ध निःशुल्क करवाई जाएंगी। प्रदेश में केवल शिमला में ही कैंसर की बीमारी के उपचार की सुविधा हैं, लेकिन अब बिलासपुर अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट का शुभारंभ होगा। यह दौरान कैंसर ओपीडी के लिए अलग से स्टाफ नर्स रखी जाएगी। उधर, मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी ने बताया कि चार दिनों के भीतर कैंसर केयर ओपीडी खोली जा रही है। इसके साथ ही बिलासपुर जिला से कैंसर विशेषज्ञ डा. वंदना गौतम अपनी सेवाएं देगीं। इस दौरान  एशियन टीम मुंबई कैंसर विशेषज्ञों द्वारा कैंसर के रोगियों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App