ब्यासर की बर्फ में बसों के पहिए जाम

By: Mar 11th, 2017 12:05 am

कुल्लू – जिला में शुक्रवार को दिन भर मौसम थमा रहा, लेकिन जिला की कई सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे रहे। वहीं, कई जगह  बर्फ के बीच निगम की बसों के पहिए भी कई घंटों थमे रहे, जिससे लोग परेशान रहे। पिछले चार दिनों से लगातार मौसम खराब रहने और जिला में बारिश और बर्फबारी होने से सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, जिससे खासकर ग्रामीण बस रूट प्रभावित हो गए हैं। इन क्षेत्रों के बच्चे जान जोखिम में डालकर परीक्षा देने के लिए पैदल सफर करने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ब्यासर में बर्फ के बीच निगम की दो बसों के सुबह के समय पहिए जाम हो गए हैं। दोनों बसों को दोपहर के दौरान कड़ी मशक्कत के साथ बसों को यात्रियों और चालक-परिचालक ने सुरक्षित निकाला। सुबह के दौरान बसें नहीं चलने से क्षेत्रों के लोगों को पैदल ही मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ा। वहीं, बंजार-सजवाड़, बंजार-शर्ची और गाड़ागुशैणी मार्ग पर भी बस सेवा पूरी तरह से ठप रही है। हालांकि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बड़ोगी रूट पर बस भेजी, लेकिन कठिन परिस्थतियों से रूट पर बस चली। इसके साथ-साथ मलाणा बस भी बस स्टाप तक नहीं पहुंच रही है। हालंाकि दिन भर मौसम थमा रहा, लेकिन लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि गुरुवार को लगवैली के खाणीपांद के पास भू–स्खलन होने के बाद यहां पर खतरा उत्पन्न हो गया है। पिछले चार दिनों में हुई बारिश से  लोगों को दिक्कतें बढ़ गई है। इधर, आरएम कुल्लू पवन शर्मा ने बताया कि जैसे लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करता है तो तुरंत प्रभावित रूटों पर बस सेवा सुचारू रूप से शुरू की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App