भरमौर में घास लेने गए ग्रामीण को लगी गोली

By: Mar 21st, 2017 12:15 am

newsचंबा – भरमौर उपमंडल की गरोला पंचायत के पिल्ली गांव में गोली लगने से ग्रामीण घायल हो गया। घायल को चंबा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस थाना की टीम पिल्ली गांव जाकर मामले की वास्तविकता से पर्दा हटाने में जुट गई है। आरंभिक जांच में पुलिस इस घटना को किसी शिकारी की करतूत मान रही है। पिल्ली गांव का सरताज जंगल में घास एकत्रित करने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक एक गोली सरताज की पीठ को चीरती हुई पेट के रास्ते बाहर निकल गई। गोली लगने से सरताज घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सरताज ने तुरंत गोली लगने की सूचना पारिवर को दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सरताज को उठाकर उपचार के लिए चंबा पहुंचाया। पुलिस को अभी तक गोली चलाने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 336 और आर्म्स एक्ट 25, 53 व 59 के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App