भाड़े की गाडि़यों में जुटा रहे बनावटी भीड़

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

नेरवा,चौपाल – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 15 साल पहले ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वर्मा परिवार को हरा-हरा चरने की आदत है। यह लोग, जहां हरा देखते हैं वहीं मुंह मारने पहुंच जाते हैं, ऐसा ही कुछ चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा भी कर रहे हैं, परंतु उन्हें जो हरा-हरा दिखाई दे रहा है, वह उनका भ्रम है. क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने वाली है। यह बात प्रदेश कांग्रेस समिति सचिव रजनीश किमटा ने कुपवी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि बलवीर वर्मा भाड़े के लोगों को बलसन से गाडि़यों में नेरवा-चौपाल लाकर एक बनावटी भीड़ दिखाने का ढोंग करते हैं,उनके साथ एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं है। उनके साथ केवल भाजपा के एक नेता के समर्थक हैं, जो कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी उनके साथ थे। बलवीर वर्मा बलसन क्षेत्र की नौ पंचायतों के आठ हजार मतदाताओं के उनकी जेब में होने का दावा  कर क्षेत्रवाद की राजनीति करना चाह रहे हैं, जिसमें वह कभी भी कामयाब नहीं होंगे। यदि वह ऐसा कहते हैं तो कहां नौ पंचायतें व कहां 54 पंचायतें, ऐसा कह कर वह चौपाल के 60 हजार मतदाताओं को एक चैलेंज दे रहे हैं और शांत एवं एक सूत्र में बंधे चौपाल में क्षेत्रवाद का जहर फैला कर अपने राजनीतिक हित साधना चाह रहे हैं। चौपाल की जनता उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं होने देगी। पीसीसी सचिव किमटा ने बलवीर वर्मा पर  झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले चार सालों में झूठ बोलने की सभी हदें पार कर चुके हैं। विधायक चार साल तक मुख्यमंत्री की चापलूसी कर उन्हें विकास का मसीहा की संज्ञा दे दे कर अपने स्वार्थ साधते रहे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने पर चौपाल मे, जो विकास करवाया, विधायक चार साल तक उसका झूठ श्रेय लेते रहे। हद तो यह हो गई कि विधायक ने यहां तक कह डाला कि चौपाल में जो विकास उन्होंने इन चार सालों में करवाया है, वह पिछले 60 सालों में नहीं हुआ है। वह पूछना चाहते हैं कि 2012 से पहले चौपाल में, जो कार्य हुए हैं वह किसने करवाए हैं और इन चार सालों में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है, उसमें मुख्यमंत्री व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आलावा उनका क्या योगदान है। विधायक के विकास के खोखले दावों को चौपाल की जनता भलीभांति समझती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App