भुंतर सब्जी मंडी में जल्द बिछेंगी टाइलें

By: Mar 30th, 2017 12:05 am

भुंतर —  राष्ट्रीय कृषि बाजार में शामिल हो चुकी जिला कुल्लू की भुंतर सब्जी मंडी में टाइलें लगेंगी। मार्केट समिति ने जिला की सबसे बड़ी उक्त मंडी को संवारने के लिए कदमताल आरंभ कर पैवर टाइलें लगाने का फैसला लिया है। इस पर करीब 50 लाख रुपए का खर्च आएगा और इसका कार्य भी सौंप दिया गया है। लिहाजा, जल्द ही सब्जी मंडी की कायापलट होने वाली है। पिछले करीब चार सालों से भुंतर मार्केट यार्ड की सुध न लेने पर बिफरे कारोबारियों और हजारों उत्पादकों की मार्केट बोर्ड ने सुन ली है और मार्केट बोर्ड को सालाना करीब 40 लाख तक राजस्व देने वाली इस मंडी की कायापलट करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। मार्केट समिति कुल्लू के अधिकारियों की मानें तो आने वाले सालों में उक्त मंडी में बेहतर ढांचागत सुविधाएं और नई तकनीकों को स्थापित किया जाएगा, जिससे मंडी में आने वाले किसानों-बागबानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में यार्ड की स्थिति को सुधारा जा रहा है। समिति के अधिकारियों की मानें तो पूरे मार्केट यार्ड में अप्रैल माह के बाद से पैवर टाइलें बिछाने का कार्य आरंभ हो जाएगा। समिति ने करीब 50 लाख रुपए में उक्त कार्य एक निर्माण एजेंसी को सौंप दिया है और आगामी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू के सचिव राघव सूद ने बताया कि निर्माण एजेंसी को कार्य अवार्ड कर दिया गया है ।

विभागीय टीम ने नापा मार्केट यार्ड

भुंतर सब्जी मंडी के लिए वन विभाग की 1.53 हेक्टेयर भूमि को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़़ी में वन विभाग, राजस्व विभाग और एपीएमसी की टीम मार्केट यार्ड की जमीन को नापने के लिए यहां पहुंची। एफसीए की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की देहरादून शाखा ने इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी थी और वन विभाग ने उक्त रिपोर्ट सौंपी है। मार्केट समिति के सचिव राघव सूद ने बताया कि मंत्रालय को वन विभाग के माध्यम से संबंधित रिपोर्ट सौंपी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App