भौण प्राइमरी स्कूल ने बनाई अलग पहचान

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश सरकार के खास शिक्षा कार्यक्रम के तहत उपमंडल सुंदरनगर के राजकीय प्राथमिक स्कूल भौण ने प्रदेश में एक अलग सी पहचान बनाई है, जहां एक ओर प्रदेश सरकार आए दिन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाने की बात हर मंच से दोहरा रही है।  प्रदेश सरकार के उसी सपने को इस स्कूल के शिक्षकों ने साकार करके दिखाया है। स्कूल की मुख्य शिक्षिका उर्मिला शर्मा के अथक प्रयासों से  कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जहां पहले इस स्कूल में 49 बच्चे पढ़ाई करते थे। उनकी संख्या वर्तमान में 71 का आंकड़ा क्रॉस कर गई है। यहां पर खास बात यह है कि ग्रामीण परिवेश व शहर के बीच में सट्टे इस स्कूल में अधिकतर बच्चों की संख्या झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वाले बच्चों की है, जो कि शुरुआती दौर में स्कूल जैसे शब्द तक से अनजान थे और शहर व गांवों में कूडे़-कचरे को ठिकाने लगाने में अपने अपने परिजनों का हाथ बांटते थे। बच्चों को शिक्षा के मुख्यद्वार स्कूल तक पहुंचाने का प्रयास मुख्य शिक्षिका उर्मिला शर्मा ने किया और उनकी यह मेहनत तब रंग लाई जब एक-एक बारी-बारी से झुगी झोपडि़यों में रहने वाले सभी प्रवासियों के बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए दाखिल हो गए। खास बात यहां पर यह भी है कि उर्मिला शर्मा ने गोपालपुर शिक्षा खंड से तबादला होने के बाद यहां पर मात्र अभी तक एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है और  शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करके आज उनके बच्चों को इस मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी उनके परिजन कभी कल्पना भी नहीं करते। स्कूल में उचित गुणवत्ता का मिड-डे मील, मैत्रीपूर्ण वातावरण, नेट एंड क्लीन कैंपस, सुरक्षित चार दीवारी, ग्रीन बोर्ड, बाल सभा, सीसीई, हर बच्चे की व्यक्ति प्रोग्राम फाइल, नियमित अभिभावकों की बैठकें, ब्वायज एंड गर्ल्ज के लिए अलग-अलग शौचालय के अलावा रोटरी क्लब सुंदरनगर की मदद से हाल ही में सभी बच्चों को जूते भी मुहैया करवाए गए, जहां पर एक दौरे में ये बच्चे मात्र चप्पलें पहनकर स्कूल आते थे। उधर, सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने भौण स्कूल की मुख्य शिक्षिका उर्मिला शर्मा के प्रयासों की सराहना की है और अन्य शिक्षकों को अनुसरण करने का आह्वान किया है, ताकि वे भौण स्कूल के स्टाफ से प्रेरणा पाकर आगे यूं ही इस क्रम को जारी रखें। वहीं, बीआरसी राम सिंह राव का कहना है कि भौण स्कूल की मुख्य शिक्षिका को बच्चों की संख्या बढ़ाने में निदेशालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, जो कि सुंदरनगर के लिए गौरव की बात है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App