मनरेगा मैटीरियल को साढ़े 12 करोड़

By: Mar 5th, 2017 12:04 am

newsहमीरपुर— मनरेगा मैटीरियल के लिए हिमाचल को केंद्र से 12 करोड़ 50 लाख का बजट जारी हुआ है। मैटीरियल की कमी के चलते राज्य में हजारों कार्य अधर में लटक गए थे। हालांकि अब तक राज्य स्तर से इस बजट को जिला स्तर पर जारी नहीं किया है। अगले सप्ताह मनरेगा मैटीरियल के बजट का आबंटन जिला स्तर पर होगा। इसी बजट में मनरेगा के तहत विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन का भी प्रावधान किया गया है। अगले सप्ताह से राज्य में मनरेगा मैटीरियल की कमी से अटके कार्यों को गति मिलेगी। काफी समय से मनरेगा मैटीरियल के लिए बजट का प्रावधान नहीं हो रहा था। बजट के अभाव में मनरेगा कार्यों पर विराम लग गया है। विभाग की मानें तो सोमवार से मनरेगा मैटीरियल के आबंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जिला स्तर पर बजट आबंटित होने के बाद निर्माण सामग्री के अभाव में लटके कार्यों को पूरा किया जाएगा। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से राज्य को मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों के लिए निर्माण सामग्री नहीं मिल पा रही थी, जिसका कारण बजट न होना था। जिला स्तर पर मनरेगा के तहत जल भंडारण टैंकों, बावडि़यों, रास्तों, नालियों सहित अन्य कार्य किए जाते हैं। मनरेगा मैटीरियल की कमी से जूझ रहे हिमाचल में मनरेगा के हजारों कार्य अधूरे पड़े हैं। हालांकि पिछले माह ही केंद्र ने राज्य को मनरेगा लेबर के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। जिला स्तर से इस बजट को पंचायत स्तर पर पहुंचा दिया गया है। लेबर के लिए तो बजट का प्रावधान कर दिया गया था, लेकिन मैटीरियल के लिए राशि जारी नहीं की गई थी। इस कारण राज्य में हजारों मनरेगा कार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जा सका है। मनरेगा निर्माण सामग्री के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को अवगत करवाया था। अब केंद्र सरकार ने राज्य के लिए मनरेगा मैटीरियल के लिए बजट का प्रावधान कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App