महाराष्ट्र में जारी हड़ताल के समर्थन में प्रदेश के डाक्टर

By: Mar 26th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर संघ ने महाराष्ट्र में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल का समर्थन किया है। संघ के महासचिव डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि चिकित्सकों पर हिंसा की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके चलते हिमाचल में भी दो माह पहले संघ ने प्रदेशव्यापी विरोध कर मेडिपर्सन एक्ट को गैर जमानती बनाने के लिए सरकार से अपील की थी, लेकिन आधे से ज्यादा विधानसभा सत्र बीत जाने के बाद भी बिल को लटकाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मांगों को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी पूरा नहीं किया जा रहा है। इनमें 4-9-14, एडहॉक पर चिकित्सकों की भर्ती और बीएमडीएस के 25 से ज्यादा रिक्त पदों की डीपीसी को अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं कर पाना शामिल हैं। उनका कहना है कि उच्च अधिकारी चिकित्सक विरोधी नीतियां बना रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण नई पीजी पालिसी है। इसमें जो चिकित्सक रूरल क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह का पीजी कोटा नहीं दिया जा रहा है, जो कि वर्षों से मिलता आ रहा था। एक तो पहले ही सरकार युवा चिकित्सकों को अनुबंध में महज 26,250 रुपए वेतन पर रख रही है और अब पीजी कोटा भी नहीं दिया जा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App