महिला दिवस पर बांटा महिलाओं को सम्मान

By: Mar 14th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  जिला मुख्यालय धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की माता ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।  इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। मंत्री सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।

मार्च में दिसबंर की ठंड का अहसास

मार्च माह में ठंड इतनी बढ़ी की पिछले 11 सालों का रिकार्ड टूट गया। मौसम का मिजाज इस कद्र बदला कि मार्च में भी दिसंबर जैसी सर्दी का अहसास हुआ। धर्मशाला के नड्डी व भागसूनाग में एक बार फिर बर्फ गिरी।

तिब्बतियों का प्रदर्शन

जिला मुख्यालय धर्मशाला में  तिब्बत की आजादी को लेकर तिबेतन समुदाय के लोगों ने सप्ताह में दो बार धरना प्रदर्शन किया। भारी संख्या में एकत्रित हुए भिक्षुओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और दलाईलामा जिदांबाद के नारे अपनी बुलंद आवाज से लगाए।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

विश्वविख्यात धार्मिक स्थल ज्वालाजी के एक निजी होटल में सेक्स रैकेट चला रही दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक स्थानीय महिला सरगना को भी गिरफ्तार किया है। ये युवतियां बाहरी राज्यों से संबंध रखती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App