मां ज्वाला के दर अमरीकन डालर

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

ज्वालामुखी-  विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के नवरात्र के चलते दूसरे नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल मिलाकर पांच लाख 29 हजार 509 रुपए का नकद चढ़ावा मां ज्वाला जी के चरणों में अर्पित किया।  मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने कहा कि मां के भक्तों ने इसके अलावा 350 ग्राम चांदी और 12 अमरीकन डालर विदेशी मुद्रा भी मां के चरणों में चढ़ाकर मां का परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया है। जानकारी के मुताबिक बीस हजार के करीब यात्रियों ने मां ज्वाला जी के दरबार में हाजिरी लगाकर मां के दर्शन परिवार सहित किए और मां के लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। कन्या पूजन किया और मां के जयकारे लगाकर अपनी आस्था व श्रद्धा का प्रमाण दिया। यात्रियों ने लाईनों में लगकर जयकारे लगाते हुए परिवार सहित दर्शन किए। मंदिर न्यास की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए है। पुलिस विभाग का हर तरफ पहरा है। नवरात्र में बच्चों के मुंडन संस्कार कराने के लिए यात्री आ रहे हैं। यहां पर मुंडन संस्कार का बड़ा महत्त्व है। शहर में अच्छी खासी रौनक देखी जा रही है। हालांकि मेला अभी भरा नहीं है, परंतु उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की संख्या दो एक दिनों में बढ़ जाएगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि नवरात्र में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर अस्थायी शौचालय बनाए गए है।

ज्वालामुखी मंदिर को दस लाख का चेक

ज्वालामुखी- ज्वालामुखी मां के अनन्य भक्त मोदी परिवार गुज्जरमल की वीना मोदी ने चैत्र माह के शुभ मौके पर मां ज्वालाजी के दरबार में दस लाख का चैक दान स्वरूप मंदिर न्यास को भेंट किया। इससे पूर्व भी यह परिवार मंदिर में मोदी भवन हाल का निर्माण करवा चुका है। वीना मोदी ने कहा कि मां के दरबार में शांति मिलती है तथा मां की कृपा उनके परिवार पर सदैव पहले की तरह ही बनी रहे। यही कामना मां से करने आई है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने उनको मां ज्वालाजी का सिरोपा व प्रशाद चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App