माकड़ी के उटपुर में गहराया पानी का संकट

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

भाखड़ा डैम – भाखड़ा क्षेत्र की माकड़ी पंचायत के उटपर गांव में इन दिनों पानी का गंभीर संकट बना हुआ है। माकड़ी पंचायत के प्रधान ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि माकड़ी के लोगों को इन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। जब भी इन लोगों की शिकायत की जाती है तो यह लोग तकनीकी  समस्या का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।  उन्होंने कहा कि अगर यह समस्या हल नहीं हुआ तो कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि विभाग की ढीली कार्यप्रणाली का खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान रणजीत सिंह व माकड़ी पंचायत आपदा प्रबंधन समिति प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सप्ताह में एक या दो बार पानी दिया जा रहा है। लोग कई बार इस बारे में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। जब इस बारे में आईपीएच विभाग के अधिकारी शेरू राम से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिस कारण लोगों को समस्या आ रही है। जैसे ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा, समस्या का हल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App