माफिया राज हटाओ रैली के लिए रणनीति

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में 24 मार्च की रैली की तैयारियों को लेकर चले अभियान के तहत रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने नेरी, बलेटा, अमरोह, दरबैली, सासन, मट्टाणी और खग्गल मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं की बैठकें लीं। बैठकों में जिला महामंत्री एवं हमीरपुर विधानसभा के प्रभारी राकेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें ग्राम केंद्र अध्यक्ष, मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान केंद्र समिति के प्रमुख लोग एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अनिल ठाकुर ने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ता पर सरकार नहीं माफिया राज चल रहा है। प्रदेश को लुटने से बचाने व इस माफिया राज को हटाने के लिए 24 मार्च को हमीरपुर के गांधी चौक में प्रो. प्रेम कुमार धूमल सहित भाजपा के दिग्गज नेता हल्ला बोलेंगे। साढ़े चार वर्ष पहले जनता से लुभावने वादे कर सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस की सरकार में मफियाओं ने सत्ता पर कब्जा कर रखा है। इनको कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। रिटायर्ड लोगों को दोबारा नौकरी पर रख कर युवा बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और जनहितैषी योजनाओं से पूरे देश में भाजपा की लहर चली है। इससे प्रदेश भी अछूता नहीं है। बैठक में विपिन ठाकुर, श्याम लाल, सुरेश कुमार, विक्रम कुमार, कुलभूषण सिंह, ध्यान सिंह, योगेश सेठी, विकास ठाकुर, कमलेश कुमार, जगन्नाथ ठाकुर, राजकुमार, रघुवीर सिंह, पंकज मिन्हास, पंकज पटियाल, उदय सिंह राठौर सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App