मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के काम की प्रशंसा

By: Mar 6th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह में रविवार को ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने की। इस बैठक में बतौर मुख्यातिथि डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर सबसे पहले सोसायटी द्वारा डीएसपी का स्वागत किया गया। उसके बाद सोसायटी के महासचिव लतीफ मोहम्मद ने सोसायटी द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। डीएसपी प्रमोद चौहान ने अपने संबोधन में सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पुलिस विभाग द्वारा जनहित में चलाई जा रही मित्रभाव प्रणाली से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग जनता की सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को हरसंभव सहायता का विश्वास दिलाया और लोगों से आग्रह किया कि अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और निःस्वार्थ भाव से समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर सराहनीय निःस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रो. जाहिद अली मलिक, राजेंद्र प्रसाद, सितारा बेगम, शाहबाज खान, हाजी अशरफ अली, अब्दुल सत्तार, हाजी रहमत अली और हाजी मोहम्मद युनूस को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया।

पांवटा इकाई का हुआ गठन

इस मौके पर पांवटा साहिब स्तर की मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का गठन भी किया गया, जिसमें निहालगढ़ से सलामदीन को अध्यक्ष बनाया गया। अब्दुल सत्तार को मुख्य सलाहकार, सलाहकार सामान्य हाजी अशरफ अली, कानूनी सलाहकार आसिफ अली अंसारी, प्रशासनिक सलाहकार हाजी रहमत अली को बनाया गया। इस तहसील कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईमरान अली कादरी और हाजी मोहम्मद युनूस को, उपाध्यक्ष बाबन खान और सजिद अली, महासचिव इंतजार अली, संयुक्त सचिव मोहम्मद सुल्तान व अख्तर अली, संगठन सचिव हाजी मोहम्मद रमजान और नजाकत अली, वित्त सचिव कामयाब और प्रेस सचिव मोहम्मद अयुब को बनाया गया है। कमेटी में सदस्य विस्तार सचिव पद के लिए नाजर हुसैन और साबिर अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नजाकत अली व तारिफ अली को लेखा परीक्षक पदों पर नियुक्ति दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App