‘मेरे ढोलणा’ पर झूमे छात्र

By: Mar 25th, 2017 12:07 am

newsऊना —  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या डा. इंदु बाला ने की। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी वाली मैडम, बारी-बारी रहा चुमदी तेरा लिख के हथेली उत्ते नाम, प्यार भी करेगा इकरार भी करेगा आदि गानों पर खूब धमाल मचाई। सोलो डांस में मेरे ढोलना गाने की प्रस्तुति पर छात्रा ने खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. एसके चावला, एमसीए समन्वयक प्रो. मीता शर्मा, राजेश पाठक व प्रतिमा नड्डा सहित अन्य उपस्थित थे।

इन मेधावियों पर बरसे इनाम

पुरस्कार पाने वालों मे एमए पोलिटिकल साइंस से रियाज मोहम्मद, सुरभी, शिखा, नेहा ठाकुर, शिवानी, रितु कुमारी, प्रेम लता, एमए अंग्रेजी विभाग से डोली देवी, मंदीप कौर, गरिमा, प्रिया, सरोज, अनु बाला, इंदु बाला को पुरस्कृत किया गया, जबकि बीए छठे सेमेस्टर से अभिषेक महाजन, बीकॉम छठे सेमेस्टर से कंचन कुमारी, ज्योति बाला, अंजलि, बीएससी छठे सेमेस्टर से अनु बाला, दीक्षा चौधरी, साक्षी, प्रियंका, निधी शर्मा, रीना कुमारी, अनु बाला, सुखविंद्र कौर, मोहित शर्मा, अल्का रानी, साक्षी रानी, आशा रानी, दविंद्र कौर, श्वेता देवी, बीकॉम चौथे सेमेस्टर से सचिन शर्मा, विशाली, बलजीत सिंह, बीए द्वितीय सेमेस्टर से नेहा, प्रिया, पिंकी, तनु, चंदन, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर से शिफाली, अक्षय कुमार, आंचल जोशी, शिखा जसवाल, शिनू, आरती शर्मा, श्रुति, आकृति, श्रेया को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App