मैपल फार्म में बच्चियों को मिलेंगी किताबें

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

नूरपुर —  नूरपुर प्रशासन द्वारा 22 मार्च को मैपल फार्म में उपमंडल स्तर पर ‘मुनियों की धाम’ कार्यक्रम में 100 गरीब लड़कियों को गोद लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिलाधीश कांगड़ा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम में नूरपुर हलके के विधायक अजय महाजन व इंदौरा हलके के विधायक मनोहर धीमान भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपमंडल नूरपुर के हलका नूरपुर व इंदौरा में कम हो रहे लिंग अनुपात से बारे लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इस बारे एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने बताया कि ‘मुनियों की धाम’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नूरपुर से शुरुआत है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को नूरपुर तथा इंदौरा की गरीब परिवारों की 100 लड़कियों को स्थानीय लोगों तथा अधिकारियों द्वारा गोद लिया जाएगा, जिसके तहत इन लड़कियों की पढ़ाई का जिम्मा उन लोगों द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी लड़कियों को स्कूल बैग तथा किताबें दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन 100 लड़कियों की लिस्ट तैयार की है, जो गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। एसडीएम नूरपुर ने बताया कि उपमंडल नूरपुर की उन छह बेटियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें पर्वतारोही आकृति हीर सुलियाली, अभिनेत्री श्रेया शर्मा नूरपुर, कैप्टन शिवानी पठानिया नूरपुर, कैप्टन अर्पणा नूरपुर, हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी अर्शी शर्मा इंदौरा, स्कवार्डन लीडर एयरफोर्स रूही शर्मा इंदौरा है।

मंडयाल सभा ने की सुधीर शर्मा से मुलाकात

धर्मशाला- मंडयाल कल्याण सभा ने निजी स्कूलों की परिवहन व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात पाने के लिए पालिसी बनाई जाएं। कानून की अवमानना करने वाले इन परिवहन प्रंबधकों ने बच्चों को निजी वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरा होता है। मंडयाल कल्याण सभा ने इस समस्या पर अपनी त्रैमासिक बैठक पर चिंता व्यक्त की है। सभा की बैठक रविवार को दाड़ी में आयोजित की गई। सभा के पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से सभा के भवन के लिए जमीन लीज पर दिलाने की सिफारिस भी की। मंत्री सुधीर शर्मा ने भी सभा को आश्वासित किया है कि जनकल्याणकारी प्रयोजन को सफल बनाने में हरसंभव मदद करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App