यूजी-पीजी एग्जाम की ऑनलाइन चैकिंग

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर पूरी करेगा प्रक्रिया

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी परीक्षाओं का डिजिटल ऑनलाइन मूल्यांकन करेगा। विश्वविद्यालय में गुरुवार को ईसी की बैठक में ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया के प्रस्ताव को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी और पीजी परीक्षाओं के छात्रों की फाइनल परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा। अपलोड की गई परीक्षा कॉपियों को ऑनलाइन ही परीक्षकों द्वारा जांचा जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं पर उसके आर्जिनल नंबर की जगह सिक्रेसी नंबर डाला जाएगा। एक दिन में जितनी उत्तर पुस्तिकाएं विवि की सिक्रेसी ब्रांच में पहुंचेंगी, उन्हें स्कैन कर मूल्यांकन के लिए परीक्षक के पास भेज दिया जाएगा। परीक्षक को अलग से ऑनलाइन कॉपी जांचने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड भी दिया जाएगा। ईसी की बैठक में इस फैसले के साथ-साथ रूसा को लेकर दो अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले भी लिए गए जिसमें तय किया गया कि रूसा के तहत सेमेस्टर परीक्षाओं की ग्रेडिंग एब्सल्यूट ग्रेडिंग फार्मूला के तहत ही होगी। अप्रैल में होने वाली छटे सेमेस्टर की परीक्षाओं का मूल्यांकन कालेजों में ही किया जाएगा। उधर, ऑनलाइन स्क्रीन एवेल्युशन में जैसे ही परीक्षक किसी उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन कर अंक छात्र को देगा, उसकी एंट्री सीधी विवि के पास उसी समय ऑनलाइन हो जाएगी। इस तरह से विवि का अवार्ड एंट्री में खर्च होने वाले समय की बजत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App