यूनिवर्सिटी में गजलों की महफिल

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के नए सत्र के शुरुआत में छात्रों के स्वागत के लिए शुक्रवार को शाम ए गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसएफआई के भूतपूर्व एससीए वाइस प्रेजीडेंट एडवोकेट निरंजन वर्मा रहे। उन्होंने विवि सभागार में बैठे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किस तरह से संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की जा चुकी है। उस जनवादी संस्कृति को जिंदा रखना युवाओं का एक महत्त्वपूर्ण कोशिश होनी चाहिए। उन्होेंने देश के तमाम विवि तथा शिक्षण संस्थानों की स्वायतत्ता को जिस तरह से खत्म किया जा रहा है उसका जिक्र करते हुए कहा कि आज तमाम छात्रों को एक जनवादी संगठन से मिलकर इकट्ठा होने की जरूरत है। कार्यक्रम में कैंपस उपाध्यक्ष पे्रम जसवाल ने मुख्यातिथि व छात्र समुदाय का स्वागत किया। शाम ए गजल कार्यक्रम में यूजिक विभाग से भावना ने दिल की जमीं में आंसुओं के बीज बो बया तथा विपिन ने बीबा साज दिल मोड़ दें, लखविंद्र ने तुम्हें दिल लगी भूल जाने पड़ेगी, अंकुश, आकाश, सीमा छात्रों ने अपनी सुरीली आवाज से विवि के छात्रों का दिल मोह लिया। शाम ए गजल के मुख्य कलाकार राजेश कुमार ने अपनी मधुर आवाज से छात्रों को तालियों से समां बांधने के लिए विवश किया जिन्होंने समारोह में गजलों की प्रस्तुतियां दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App