योजनाएं आगे बढ़ाने में भटियात अव्वल

By: Mar 30th, 2017 12:08 am

newsचंबा —  ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा समेत ग्रामीण विकास से जुड़ी अन्य स्कीमों और योजनाओं के बेहतरीन कार्यान्वयन में भटियात विकास खंड को अव्वल आंका गया, जबकि ट्राइबल क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए भरमौर विकास खंड को पहला स्थान दिया गया। वर्ष 2016-17 के दौरान जिला के सभी सात विकास खंडों में किए गए विभिन्न कार्यों के निष्पादन का मूल्यांकन बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपायुक्त सुदेश मोख्टा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान किया गया।  उपायुक्त ने कहा कि समग्र तौर पर समूचे जिला में ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में सभी विकासखंडों द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास की दिशा तय करने में ग्रामीण विकास विभाग की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान सभी खंड विकास अधिकारी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मनरेगा योजना के तहत श्रम दिवस अर्जित किए जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2016-17 के दौरान चंबा जिला में 35 लाख से ज्यादा मानव दिवस अर्जित किए गए। मानव दिवस अर्जित करने में भरमौर विकासखंड सबसे ऊपर रहा। जिला में अर्जित कुल मानव दिवसों में से 17 लाख मानव दिवस जिला की महिलाओं द्वारा अर्जित हुए। मनरेगा कामगारों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के कार्य की समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों को इस कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। कुल 123278 मनरेगा कामगारों में से 75178 कामगारों को आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा कामगारों को आधार से लिंक करने के काम में भी भटियात आगे रहा, जबकि सलूणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजीव आवास योजना के कार्यान्वयन में चंबा, मैहला और सलूणी विकास खंडों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अलावा स्वच्छ भारत मिशन और पंचायती राज की भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शुभकरण सिंह, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी महेश ठाकुर और विभिन्न विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App