रजेरा में आल्टो लुढ़की, तीन जख्मी

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

चंबा – जनजातीय क्षेत्र भरमौर सड़क मार्ग पर रजेरा के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति शुक्रवार देर रात अपनी ऑल्टो कार नंबर (एचपी-461528) में सवार होकर भरमौर की तरफ  जा रहे थे। जब वह रजेरा के पास पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार सूरज सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी सलूणी, अनिल कुमार पुत्र प्रसाद सिंह गांव पूलन भरमौर, जितेंद्र सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी ग्रीमा गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी को  गिरता देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया और घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App