राजधानी में आप ने मनाया जीत का जश्न

By: Mar 12th, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दूसरे स्थान पर रहने पर पार्टी कार्यालय में विजय समारोह मनाया। पार्टी पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ी और नेता विपक्ष का पद हासिल किया। इस विजय पर प्रदेश का हर आम आदमी खुश है। पार्टी के पूर्व संयोजक डीआरएस नेगी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार की लगाम आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष के हाथ में रहेगी और वह कांग्रेस व अकाली नेताओं के कारनामों को उजागर करेगी। पंजाब चुनाव के दौरान यदि कुछ कमियां रही हैं तो उन्हें हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में नहीं दोहराया जाएगा। पार्टी प्रदेश में मजबूत तीसरा विकल्प जनता के समक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता दोनों पार्टियों से दुखी हैं और चाहती है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़े। आप इन दोनों दलों का बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। बैठक में अधिवक्ता भूपेंद्र ठाकुर, राजेंद्र काशव, प्रभारी धमेंद्र शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, सुभाष, शूरवीर, इंद्र चोपड़ा, कपिल शर्मा, कपिल वर्मा, नरेंद्र व राजेश मेहता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App