राजनीति शास्त्र में 32 नकलची धरे

By: Mar 10th, 2017 12:01 am

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जमा दो की राजनीति शास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेश भर में राजनीति शास्त्र की परीक्षा में 32 के करीब मामले पकड़े गए हैं, जबकि प्रदेश के कई जिलों के परीक्षा केंद्रों में नकल के मामलों की सूचना बोर्ड कार्यालय में नहीं पहुंच पाई है। इसमें जिला कांगड़ा में एक, कुल्लू में दो ऊना में सात और मंडी में 22 मामले पकड़े जाने की सूचना मिली है। अन्य जिलों में भी नकल के मामले पकड़े जाने की सूचना सूत्रों द्वारा प्रदान की जा रही है। उड़नदस्तों ने नकल करते हुए पकड़े गए छात्रों के यूएमसी बना दिए हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा केंद्रों में नकल के कई मामले पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकल रोकने के लिए बोर्ड द्वारा गठित उड़दनदस्ते औचक निरीक्षण के लिए हर परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App