राजा का ऐतिहासिक तालाब ‘मुस्कुराया’

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

राजा का तालाब —  राजा का तालाब के ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ गुरुवार को उपमंडल अधिकारी, नागरिक फतेहपुर शशिपाल शर्मा द्वारा किया गया। विदित रहे कि इस ऐतिहासिक तालाब की बदहाली को लेकर समाचार पत्रों में कई बार मामला उठाने के बाद प्रशासन के हरकत में आने से इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का बीड़ा स्वयं  एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा ने पिछले दिनों अपने हाथ में लेने का आश्वासन देने के बाद क्षेत्रवासियों को इस ऐतिहासिक तालाब के अच्छे दिन आने की आस बंधी थी। ज्ञात रहे की पिछले साल गर्मियों में स्वयंसेवी संस्था मणिमहेश सेवा दल द्वारा इस ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार  के लिए पग उठाए गए थे तथा धरातल पर इसका कुछ काम भी हुआ था। मगर बीच में बरसात का मौसम शुरू होने से काम को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को इस ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार  व सौंदर्यीकरण के कार्य की शुरुआत एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा की मौजूदगी में की गई। एसडीएम फतेहपुर ने बताया कि 55 कनाल के क्षेत्र में फैले इस ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोदार व सौंदर्यीकरण का कार्य क्रमबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इसके सुधार हेतु इसकी चारों तरफ  से खुदाई करके इस पर कंक्रीट स्लैब डाली जाएगी। तालाब में जमीं गाद  व झाडि़यों को निकाल कर इसे साफ-सुथरा किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर शशि पाल शार्मा, बीडीसी जगजीत जग्गू, नेरना पंचायत के सचिव रूमेल सिंह, पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र कालिया, फतेहपुर ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता बॉबी, पटवारी नेरना हलका जोगेंद्र सिंह व मणिमहेश सेवा दल के रामनार्थ, योगेश, गिरधारी लार्ल, जसदेव, राम, राकेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App