राज्य स्तरीय खेलों की श्रेणी में शामिल हो ठोडा

By: Mar 6th, 2017 12:01 am

शिमला  –  ठोडा खेल राज्य स्तरीय खेलों की श्रेणी में शामिल करने के लिए संघ जल्द राज्य सरकार के समक्ष मांग उठाएगा। यह निर्णय रविवार को हिमाचल प्रदेश ठोडा संघ की बैठक में लिया गया। हिमाचल प्रदेश ठोडा संघ की बैठक अध्यक्ष व चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हिमाचल प्रदेश खुंदखशियों महापंचायत हिमाचल प्रदेश ठोडा संघ के अध्यक्ष व चौपाल विधानसभा से सदस्य बलबीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मई महीने में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में खेलों के नियमों व उपनियमों पर चर्चा कर संशोधन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि ठोडा खेल को राज्य स्तरीय खेलों की श्रेणी में शीघ्र शामिल किया जाएगा। मीटिंग में ओम प्रकाश मेहता, महासचिव ठोडा संघ सुरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष मस्तराम वर्मा प्रेस सचिव चेतराम चंदेल, पवन चौहान, रामलाल केशवराम वर्मा, प्रताप चौहान, प्रदीप झंगटा, राजेश राधाईक व मोहिंद्र चौहान आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App