राष्ट्रीय खुंब निदेशालय में बच्चों को मशरूम के टिप्स

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

सोलन – देश के एकमात्र राष्ट्रीय खुंब निदेशालय में मंगलवार को विज्ञान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विज्ञान व प्रोद्योगिकी था। इसमें सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल, ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन व बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल व अन्य निजी स्कूल के करीब 200 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर खुंब अनुसंधान निदेशालय सोलन के निदेशक डा. वीपी शर्मा ने बच्चों को मशरूम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्कूली बच्चों को खुंब के विभिन्न गुणों से रू-ब-रू करवाया। निदेशालय के प्रधान वैज्ञानिक  डॉ. बीएल अत्री, डा. महांतेश शिरूर, सुधीर कुमार ने भी विभिन्न वैज्ञानिक उपलब्धियों से बच्चों को अवगत करवाया।  इस अवसर पर बच्चों के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विज्ञान व प्रोद्योगिकी विषय पर विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजित करवाई गई। इसमें सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र नीरव गनेट और प्रांजली पॉल प्रथम, गुरुकुल इंटरनेशनल के छात्र आयूष शर्मा व अमोघ चौहान द्वितीय और आर्श अग्रवाल और हेमांग वैद्य तृतीय पुरस्कार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App