रेगुलर हुए 140 शिक्षक

By: Mar 26th, 2017 12:02 am

शिमला — शिक्षा विभाग ने 2015 में जेबीटी से एडहॉक आधार पर पदोन्नत हुए 140 टीजीटी की नियमित पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें साधना शर्मा, बलदेव राज, संसार चंद, नवीन कुमार, कुसुम शर्मा, शिप्रा, संदीप वर्मा, रचना महाजन, अतुल कुमार, मोनिका, कुमारी कल्पना, संजय कुमार, चांदनी, अदिति पंवर, सुनील कुमार, मीनाक्षी रानी, रेखा कश्यप, सुधा, नरेश कुमार, सोम दत्त, मीना देवी, रेणु लखन, रजनी देवी, कुशल ठाकुर, राजू, राजेश कुमार, विद्या देवी, रजनीश कुमार, रचना शर्मा, सुरेश कुमारी, अनिल कुमार, यशवीर सिंह, सुनील कुमार, जीवन कुमार, निराला कुमारी, शिवानी महाजन, सुनील कुमार, रश्मी, शैली ठाकुर, रंजीत सिंह, प्रिंसी शर्मा, बजंयती कुमारी, सुशील कुमार, प्रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अनुपमा, राजीव कुमार, आशीष शर्मा, अशोक कुमार, हरीश कुमार, हरेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, त्रिलोक चंद, सुदर्शन सिंह, विनय गौतम, अदित्य शर्मा, मुकेश कुमार, कुमारी रितु, संजीव कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, तरूण कुमार, श्रवण कुमार, अनिल कुमार, अमीन चंद, प्रियंका चंदेल, वेद प्रकाश, अंजना देवी, राजेश, सरोप सिंह, संदीप कुमार, समीर गुरंग, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, महेश कुमार, माया देवी, अरुण कुमार, राजीव कुमार, सुधीर सिंह, अश्वनी कुमार, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, विकास, पदम कुमार, धीर सिंह, कृष्ण, मुनीश कुमार, कमल किशोर, बाल कृष्ण, राजेश कुमार, रमन मेहता, ममता देवी, पंकज कुमार, हरमीत सिंह, विकास, रिता कुमारी, परविंद्र सिंह, राजेश कुमार, अंकुश ठाकुर, नरेंद्र कुमार, जोगिंद्र शर्मा, रमनीश कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण दत्त, मनोज कुमार, प्रवीण सिंह, दिनेश शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, कपिल देव, मनीष कुमार, अंजना राणा, नीलम महंत, मिश्रा आनंद, संजीव सूद, रमन राणा, अमित कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, हरीश भूषण व दीपक कुमार शामिल हैं।

अधीक्षक ग्रेड-वन को क्लास-वन का ग्रेड

शिक्षा विभाग के तहत 2015 और 2016 में पदोन्नत सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-वन को क्लास-वन गैजेटेड का पे-स्केल दिया जाएगा। यह केवल उच्च शिक्षा विभाग में मिलेगा, जबकि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-वन को क्लास-टू गैजेटेड का पे-स्केल ही मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App