रोगियों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा

By: Mar 27th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा है कि रोगियों की पीड़ा दूर करना ही सच्ची मानव सेवा है जो यह सेवा करते हैं वे सच्चे मानव रक्षक हैं और भगवान के काम में सहयोग करते हैं। श्री सोलंकी रविवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। शिविर का आयोजन चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन ने किया। उन्होंने शिविर में नेत्र, दंत, हड्डी. हृदय रोगों की चिकित्सा-व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसोसिएशन के चेयरमैन मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमएस माडल ने शिविर में उपलब्ध कराई गई सब सेवाओं और सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन चार चिकित्सा शिविर लगा रही है, जिनमें से यह पहला है। राज्यपाल ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसके सदस्य शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। वे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने अस्पतालों में जाकर मरीजों की सेवा करने, शिक्षण संसथाओं में जाकर गरीब बच्चों की मदद करने जैसे कार्य करके सच्ची मानव-सेवा का काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App