रोजगार की तलाश में एक राह पर दस देश

By: Mar 5th, 2017 12:15 am

newsशिमला – किसी राज्य और देश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने के लिए प्रदेश सरकारों को किस तरह की योजनाएं देश और प्रदेश के लिए लागू करनी चाहिए, एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी में इस पर चर्चा की गई। शनिवार को यूनिवसिर्टी में व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार और उद्यमशिलता के अवसर विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में10 देशों सहित देश के सात राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डा.अश्वनी कुमार ने किया। कुलपति डा. अशोक कुमार राघव ने शिक्षा के किन-किन क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं हैं, उसके विषय में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक और मार्केटिंग निदेशक डा.अजीत नंदूगड़ी ने अफ्रीकी देशों में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा की अहमियत और इस शिक्षा कि तकनीक को अफ्रीकी देशों में लागू करना कितना चुनौती भरा रहा, इस विषय पर वक्तव्य रखा। वोकेशनल और टेक्निकल शिक्षा किसी भी तरह के सोशल और इकोनॉमिकल लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। सम्मेलन में गिन्नी गणराज्य के गवर्नर तरशियस एरिने गुआयना में मौजूद संसाधनों के विकास तथा उसके विकास से संबंधित विषयों पर विचार रखे, साथ ही उन्होंने देश में सांइस और तकनीकी क्षेत्र में विशेषज्ञ न होने के चलते विकास की संभावनाएं न तलाश पाने पर भी चिंता व्यक्त की। जिम्बाब्वे की हाई कमिश्नर कपिजीमपंगा जुदेथ कंगोमा ने भी इस दौरान रोजगार की वृद्धि के लिए प्रोफेशनल शिक्षा को काफी अहम बताया। अफ्रीकी देश टोगो के हाई कमिश्नर कन्यल गालै ने देश में लागू सरकार की रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी। सम्मेलन में सूडान के डिप्टी हैड मिशन ओस्मान मोहम्मद, जांबिया गणराज्य की चार्ज डी अफेयर मिनिस्टर बिंटा सिघाटेह, बोस्वाना की फर्स्ट सेक्रेटरी मोराटी केले मोललेकंग, जिम्बाब्वे के फर्स्ट सेक्रेटरी विटनस नगवेन्या, मालवी की ट्रेड इन्वेस्टमेंट फर्स्ट सेक्रेटरी जुलियाना चिडूमू सोंबा-बांदा, कीनिया के हाईकमिश्नर ओस्मान मोहम्मत अली ने अपने देश के विचारों को रखा। सम्मेलन के अंतिम सत्र में निजी चैनल प्रादेशिक संपादक शशि भूषण, मिजोरम स्कॉलरशिप बोर्ड सचिव जेएच जारेमथांगा, हायर एजुकेशन डायरेक्टर चित्रा देवी, अरुणाचल प्रदेश उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा निदेशक तेंजूम पेडू, एचपीआरसी से सुशील शर्मा, सिक्किम सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट सहनिदेशक कर्मा लोदेय लपछा, आल इंडिया रेडियो डिप्टी डायरेक्टर ललिता जोशी ने संबंधित विशय पर बहुमूल्य जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App