रोहड़ू भाजयुमो ने आगामी कार्यक्रमों की बनाई रणनीति

By: Mar 19th, 2017 12:05 am

रोहड़ू – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक शनिवार को रोहड़ू मंडल युवा अध्यक्ष रवि किमलाटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश भ्रांटा, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री अरुण फाल्टा, शिमला व महासू संगठनात्मक जिला के पर्णकालिक विस्तारक विशाल नेहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व रणनीतियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। वहीं निर्णय हुआ कि युवा मोर्चा ग्राम केंद्रों पर बैठकों का दौर शुरू करेगा। बैठक में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस की गलत नीतियों और केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा जब चुनावी मैदान में थे तो हर घर से नौकरी और बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का झूठा वादा किया गया और जिसके बूते वे रिकार्डतोड़ मतों से विजयी भी हुए, लेकिन आज हालत यह है कि इनमें से कोई भी वादा विधायक पूरा नहीं कर पाए हैं, जिससे रोहड़ू की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। बैठक में जिला युवा मोर्चा महामंत्री राजकुमार , उपाध्यक्ष अनिल परहेट, अजय खुराना, राजा मेहता, राजेश घजवाण, अनु ठाकुर व पवन ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App