रोहतांग में एक फुट गिरी बर्फ

By: Mar 8th, 2017 12:02 am

कुल्लू— विश्व पटल पर प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर मंगलवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। ताजा हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भी ताजा बर्फबारी होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बर्फबारी होने से बीआरओ और लोक निर्माण के बर्फ हटाओ अभियान पर बाधा उत्पन्न हो गई है। बीआरओ को अब फिर शुरू से ही बर्फ हटाओ अभियान शुरू करना होगा। जानकारी के अनुसार लाहुल के कोकसर, सिस्सू और गोंधला में आधा फुट तक ताजा हिमपात हुआ है। केलांग में तीन इंच और उदयपुर में दो इंच के करीब ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से सड़क बहाली का कार्य प्रभावित हो गया है और पटन घाटी में बिजली आपूर्ति तथा लाहुल-स्पीति के कुछ इलाकों में नेटवर्क सुविधा भी प्रभावित हो गई। लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को हुई बर्फबारी से लाहुल-स्पीति के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पिछले दो-तीन दिन पहले ही लाहुल के कुछ मार्ग को बीआरओ ने बहाल किया था और लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मंगलवार को हुई बर्फबारी से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिला का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कुल्लू जिला के चंद्रखणी, माहुटीनाग, हनुमान टिब्बा, बिजली महादेव की साथ वाली पहाड़ी पर भी ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में भी लोगों ने ठंड महसूस की है। निचले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से किसान-बागबनों का कार्य प्रभावित हो गया है। ताजा बर्फबारी बादाम और पलम की फ्लावरिंग पर भारी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App