रोहतांग रोप-वे में एनओसी का ‘पेंच’

By: Mar 2nd, 2017 12:02 am

कुल्लू— रोहतांग के लिए बनने वाले रोप-वे के लिए अभी सैलानियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रोहतांग के लिए पलचान से बनने वाले रोप-वे के लिए पंचायत अभी तक एनओसी नहीं दे पाई है। पंचायत के प्रतिनिधि अभी तक रोप-वे के लिए एनओसी देने के लिए आनाकानी कर रही है। इससे प्रोजेक्ट के लिए सैलानियों के साथ-साथ प्रशासन को भी अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में अब यह भी मांग उठनी शुरू हो चुकी है कि रोप-वे को भी पावर प्रोजेक्टों की तर्ज पर एनओसी मिलनी चाहिए। पावर प्रोजेक्टों में पंचायतों की वजह से हो रही लेटलतीफी के बाद सरकार ने पंचायतों से एनओसी देने की पावरें छीनकर उपायुक्तों को दे दी हैं। ऐसे में अब जिस तरह से प्रदेश में जो भी रोप-वे के प्रोजेक्ट पंचायतों की एनओसी के कारण लटके पड़े हैं, उनको भी एनओसी देने के लिए सारी पावरें संबंधित जिलों के जिलाधीशों को दी जा सकती हैं। बता दें कि पलचान से रोहतांग के लिए रोप-वे बनना प्रस्तावित है। इस रोप-वे के बनने से जहां क्षेत्र में पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होगी, वहीं स्थानीय पंचायतों को विकासात्मक कार्यों के लिए धन मुहैया होना है, लेकिन अधिकतर पंचायतों के प्रतिनिधि अपनी पावरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तथा बिना किसी कारणों से रोप-वे की एनओसी को रोक कर बैठे हुए हैं। गौर रहे कि एसडीएम मनाली पिछले कई दिनों से रोप-वे के लिए फाइल बनाकर  एनओसी के लिए पलचान पंचायत को भेज चुके हैं। प्रशासन अभी तक पंचायत की एनओसी व जवाब का ही इंतजार कर रहा है। बता दें कि सरकार ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि की स्वीकृति भी दे दी है, लेकिन पंचायत की ओर से एनओसी न मिलने के कारण इस प्रोजेक्ट का कार्य जल्द शुरू नहीं हो पा रहा है। इसका मनाली के विभिन्न पर्यटन कारोबारियों में भी रोष है। मनाली के पर्यटन कारोबारियों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के बनने से मनाली में पर्यटन कारोबार और बढ़ेगा। उधर, जिलाधीश कुल्लू युनूस का कहना है कि पलचान से रोहतांग के लिए पलचान पंचायत से एनओसी मांगी गई है। अभी तक पंचायत से कोई पत्र नहीं आया है। एनओसी मिलने के बाद ही रोप-वे का कार्य शुरू हो पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App