लापता छात्र-छात्रा के शव ब्यास में मिले

By: Mar 31st, 2017 12:03 am

25 मार्च से थे गायब, 11वीं में एक साथ पढ़ते थे घ्राण पंचायत के युवक-युवती

newsपंडोह —  मंडी जिला की घ्राण पंचायत के बिहनधार से लापता नाबालिग छात्र छात्रा के शव लगभग छह दिन बाद ब्यास से छह मील के पास बरामद हुए हैं। पुलिस कई दिनों से दोनों नाबालिगों की तलाश कर रही थी, लेकिन दोनों नाबालिगों की यूं मौत के बाद इस मामले में भी अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है,जिससे इस मामले में अब आत्महत्या या फिर हत्याओं को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। वहीं, शव मिलने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद पुलिस ने दोनों शवों की परिजनों की मौजूदगी में शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेज दिया है।  पोस्टमार्टम के बाद ही अब इस बात का खुलासा होगा कि दोनों दोनों की मौत डूबने से हुई है या फिर  दोनों की हत्या कर उन्हें नदी में फेंक दिया गया। उधर, शव मिलने के बाद दोनों नाबालिगों के परिजनों ने मौके पर हंगामा भी किया। बता दें कि पंडोह घ्राण पंचायत के दोनों नाबालिग छात्र छात्रा 11वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे। वहीं कुछ दिन पहले ही दोनों लापता हुए थे। परीक्षा देने के बाद छात्रा-छात्र के साथ अपने घर के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी, जिसके बाद लड़की सुनीता के दादा योगराज ने 25 मार्च चंद्रदेव नाम के लड़के पर पोती को अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जबकि लड़की की मां ने 28 मार्च को उसके बेटे का किसी अज्ञात शख्स द्वारा अपहरण करने की शिकायत पंडोह पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस की तलाश जारी थी। दोनों की मोबाइल डिटेल भी पुलिस ने ली थी, जिससे दोनों के आपस में संबंध की जानकारी पुलिस को मिली थी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में भी लोग प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। लड़की के गले में चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App