लापरवाही का मामला दर्ज

By: Mar 28th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित केआरएम टॉयर उद्योग में आगजनी के  मामले में बरोटीवाला पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार चिंगारी भड़कने के बाद केमिकल तथा टॉयर आदि में आग लगी, जिसने पूरे उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में उद्योग की करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे झाड़माजरी स्थित केआरएम टॉयर उद्योग में आग लग गई थी, आग ने कुछ ही पलों में पूरे उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर रविवार देर रात काबू पाया जा सका, लेकिन हालात यह है कि  घटना के दो दिन बाद भी उद्योग से आग की लपटें व धुआं निरतंर उठ रहा है, जिसे काबू करने के लिए सोमवार को भी दमकल कर्मी डटे रहे। आगजनी से करीबन 11 हजार स्क्वेयर मीटर में फैले टॉयर उद्योग का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो चुका है। जबकि भूमिगत गोदाम को दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की चपेट में आने से बचा लिया।  फायर आफिसर प्रकाश चंद व किशोर ठाकुर बद्दी, हितेंद्र कंवर नालागढ़, कश्मीर कुमार परवाणू की अगवाई में चार लीडिंग फायरमैनों, 20 फायरमैनों, सात होमगार्ड जवानों व 13 ड्राइवरों समेत 44 लोगों की टीम आगजनी पर काबू पाने में जुटे रही। बद्दी, नालागढ़, परवाणू, कालका, पंचकूला, रोपड़, चंडीगढ़ व वर्धमान से चार वॉटर वाउजर, नौ वॉटर टेंडर व एक एसआईओ की मदद से लाखों लीटर पानी फेंकने के बाद भी उद्योग अभी तक सुलग रहा है। सोमवार दिनभर तीन फॉयर टेंडर सुलगते उद्योग को शांत करने में जुटे रहे। दमकल अधिकारी बद्दी प्रकाश चंद ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उद्योग का 25 करोड़ का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। दमकल विभाग की टीमों ने पांच करोड़ के कच्चे माल को बचा लिया। जबकि उद्योग समेत आसपास की 30 करोड़ की संपत्ति विभाग द्वारा बचाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App