लाहुल-स्पीति से चुनावी समर में उतरेंगे चंपा छेरिंग

By: Mar 8th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में आने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां अभी से ही तेज होनी शुरू हो गई है। स्पीति से संबंध रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता चंपा छेरिंग ने भी आगमी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता चंपा छेरिंग के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लाहुल की सर्द फिजाओं की सियासत भी गरमा गई है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह लाहुल-स्पीति से चुनाव लड़कर ही रहेंगे।   30 सालों तक सरकारी सेवा देने के उपरांत चंपा छेरिंग ने भाजपा संगठन को ज्वाइन किया। चंपा छेरिंग लाहुल-स्पीति में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल रहे है। वहीं, वर्ष 2007 व 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट की दाबेदारी जताई थी, लेकिन उस उसमय उनका टिकट कट गया, लेकिन इस बार चंपा छेरिंग हर सूरत चुनावी रण  में कूदेंगे। उन्होंने कहा कि स्पीति घाटी में अभी तक भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक तौर पर हर पार्टी स्पीति घाटी के विकास को लेकर अनदेखी ही करती  आई है। कुल्लू में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए चंपा छेरिंग ने बताया कि उन्होंने अपने जन संपर्क अभियान को भी तेज कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App