लैब टेस्ट होंगे फ्री

By: Mar 31st, 2017 12:08 am

newsहमीरपुर  —  रोगी कल्याण समिति आयुर्वेदिक की गवर्निंग बॉडी की बैठक हमीर भवन में आयोजित की गई। इसमें समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भाग  लिया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने की। बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अर्जित की गई आय तथा व्यय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आगामी वित्त वर्ष के लिए अस्पताल में रोगियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 20 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। उपायुक्त मदन चौहान ने आरकेएस आयुर्वेदिक गवर्निंग बॉडी की वार्षिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अस्पताल के स्पेशल वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए एलईडी तथा एसी शीघ्र लगाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन पीली पर्ची दी जाएगी तथा लैब टेस्ट भी मुफ्त किए जाएंगे। इससे जहां मरीजों को सुविधा मिलेगी, वहीं अस्पताल की आय में भी बढ़ोतरी होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत विभिन्न डिस्पेंसरियों को धन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा अस्पताल परिसर में एक्वाप्रेसर ट्रेक बारे चर्चा हुई तथा इसके निर्माण करने का निर्णय लिया गया। अस्पताल में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए हर बुधवार की बजाय अब सप्ताह में प्रत्येक दिन पीली पर्ची देने व उनके लैब टेस्ट निःशुल्क किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में चार दीवारी लगाने को भी अनुमति प्रदान की गई, ताकि निजी वाहनों की पार्किंग तथा आवारा पशुओं को आने से रोका जा सके। आयुर्वेदिक अस्पताल में योगा की कक्षाओं के जरिए लोगों को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए लाभ मिल सके।

उपायुक्त के निर्देश

* आयुर्वेदिक अस्पताल में प्रतिदिन एक घंटा सुबह सात से आठ बजे तक योगा की कक्षाएं शुरू की जाएं

* रोगी कल्याण समिति के पैसे का मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस्तेमाल करें

* स्पेशल वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए एलईडी तथा एसी लगाएं

* अस्पताल परिसर में समुचित पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाएं व दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर  हैंडपंप स्थापित करें

* अस्पताल परिसर में रोगियों की सुविधा के लिए बैंच स्थापित किए जाएं

* अस्पताल परिसर में विभिन्न किस्मों के सुगंधित व औषधीय पौधे लगाएं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App