ल्यूमिनस टीम बनी वालीबाल चैंपियन

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

बद्दी —  दून विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकरियाणा में चल रहे माहूनाग मेले के समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक चौधरी रामकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और क्षेत्रवासियों को लाखों की सौगातें दी। विधायक ने मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों को भी सम्मानित किया। इससे पहले दून विधायक का ढकरियाणा पहुंचने पर मेला कमेटी व स्थानीय लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही ल्यूयमिनस कंपनी बद्दी की टीम को 31 सौ रुपए की राशि व द्वितीय स्थान पर रही स्पोर्ट्स क्लब बद्दी की टीम को 21 सौ रुपए देकर सम्मानित किया, वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली गुनाई की टीम को 31 सौ व बढलग की टीम को 21 सौ रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी व लोगों को चंडी पेयजल योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दून विस क्षेत्र में हो रहा अथाह विकास प्रदेश की वीरभद्र सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि दून के पहाड़ी क्षेत्रों में विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और कांग्रेस सरकार हर एक ग्रामीण क्षेत्र तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचा रही है, लेकिन भाजपा को यह विकास रास नहीं आ रहा है। उन्होंने रावण की जोहड़ी से जोहड़जी तक वाया ढ़करियाणा सड़क को पक्का करने की घोषणा, धारघाट से तालडघाट सड़क के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए दोबारा सर्वे करवाने की बात कही। उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला हाडा मेहता के भवन की सुरक्षा दीवारों की मरम्मत करने के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए देने की घोषणा, माहुंनाग से क्यारटू गांव तक लिंक रोड बनाने के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा, गांव बस्सी से काटल बंगोआ तक संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 50 हजार की घोषणा, मेला कमेटी माहूनाग को 10 हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढकरियाणा के प्रधान कुलवंत कंवर, उपप्रधान रामेश्वर मेहता, सोहन लाल, सतीश, कृष्णा देवी, बलवंत, भीम सिंह, प्यारे लाल, रामस्वरूप, राजकुमार, ध्यान सिंह, गोपाल कुमार सहित मेला कमेटी के सदस्य व अन्य स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App