वकील के बजाय सीधे जज को बताओ हकीकत

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

ऊना – राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण शिमला के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना द्वारा रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना की कर्मशाला परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ऊना होशियार सिंह वर्मा ने की। शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी होशियार सिंह वर्मा ने कहा कि न्यायालय में किसी भी मामले के जल्द निपटारे के लिए मुकदमेबाज को वकील पर निर्भर रहने के बजाय अपने मामले की स्वयं पैरवी करते हुए मामले से जुडे़ तथ्यों को जज के सामने जल्द रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा मिल बैठकर ही कर लेना चाहिए। ऐसा करने से न केवल उनके धन व समय की बचत होगी, बल्कि न्यायालयों के बार-बार चक्कर लगाने से भी निजात मिलती है। उन्होंने  लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया। साथ ही आह्वान किया कि बाजार से कोई भी वस्तु खरीदते वक्त सामान की रसीद या बिल अवश्य लें। इसके अलावा उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मिलने वाली कानूनी सहायता की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए न्यायालयों द्वारा ऐसे व्यक्तियों जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो, यदि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से संबंधित हो तो इन्हें मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। जागरूकता शिविर में एचआरटीसी ऊना के वर्कशॉप मैनेजर सुरजीत चंद के अतिरिक्त ड्राइवर, कंडक्टरों आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App