वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट

By: Mar 26th, 2017 12:01 am

एचआरटीसी बस में सम्मान कार्ड से मिलेगी 30 फीसदी राहत, धर्मशाला में शुरू की योजना

धर्मशाला – प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को हिमाचल पथ परिवहन  निगम की बसों में सम्मान कार्ड से किराए में छूट दी जाएगी। इस कार्ड पर वरिष्ठ नागरिकों को 30 प्रतिशत किराए में छूट रहेगी। कार्ड बनवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक निगम के बस अड्डा प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं। धर्मशाला मंडल के तहत भी सम्मान कार्ड की सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू कर दी है। हिमाचल पथ परिहवन निगम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान कार्ड की सुविधा आरंभ की है। इसके लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को अपनी आयु प्रमाण पत्र दसवीं की मार्क्सशीट, आधार कार्ड व वोटर कार्ड देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सम्मान कार्ड बनवाने के लिए बस अड्डा प्रभारी को दो पासपोर्ट साइज की फोटो देना भी अनिवार्य होगा। इस कार्ड को बनाने की कीमत निगम द्वारा 50 रुपए निर्धारित की गई है तथा इसकी वैद्यता एक वर्ष तक निर्धारित होगी। सम्मान कार्ड पर वरिष्ठ नागरिकों को निगम की साधारण बसों में 30 प्रतिशत तक किराए में छूट जाएगी। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि शनिवार को निगम द्वारा सम्मान कार्ड की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके अलावा निगम द्वारा स्मार्ट कार्ड के माध्यम से भी यात्रियों को 10 से 20 प्रतिशत तक किराए पर छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा ग्रीन कार्ड भी शुरू किए गए हैं, जिसमें यात्रियों को 50 किलोमीटर के दायरे में 25 प्रतिशत तक किराए में छूट दी जा रही है। इसकी कीमत भी 50 रुपए निर्धारित किए हैं तथा दो वर्ष की वैधता होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही सिल्वर कार्ड धारकों को किराए में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस कार्ड की कीमत 20 रुपए तथा कार्ड की वैधता दो वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सिल्वर कार्ड उन्हीं बसों में मान्य होंगे, जिनमें सिल्वर कार्ड मान्य का बोर्ड लगा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App