विद्यार्थियों ने जीते मेडल

By: Mar 11th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के 40 विद्यार्थियों ने 10वें एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में पदक हासिल कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अल्पाइन स्कूल की प्रिंसीपल प्रेम जोशी ने कहा कि 10वें एसओएफ इंटरनेशनल ओलंपियाड की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अल्पाइन स्कूल के 24 विद्यार्थियों ने स्वर्ण, सात ने रजत और नौ ने कांस्य पदक हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि गणित ओलंपियाड में विजेता रहे छात्रों में शैलजा कुमारी, शरान्नय सिंह, चेतन शर्मा, जशनदीप सिंह, कनिष्का चौधरी, माही वर्मा, गर्वित लेखी, आयूष धीमान, खुशवंत पटेल, शिवांगी रावत, भाविका शर्मा, कुलवीर सिंह, केशव भारद्वाज, भविष्य चौहान, याशिका सैणी, शुभम पाठक, सानिया, हरमिंदर सिंह, अदिति काठेकर, सिमरण, रिद्धिमा कौशिका, आदित्य, साबिया अवस्थी, जतिन चंदेल, ऐश्वी औजले, साहिल सैणी, हर्षित गुलेरिया ने स्वर्ण पदक, शिवांशु योगांश गुप्ता, विनय चौधरी, स्मृति सिंह, आंचल शर्मा, विकास चंदेल ने कांस्य पदक, एकमजोत कौर, अभिजोत सिंह, राहिव बस्सी, नमन चौधरी, वैभव मौदगिल, वर्ध अमोल, यश बस्सी, समीर उपाध्याय, दिविषय रावत ने कांस्य पदक हासिल किया है, जबकि पर्व बस्सी, रिद्धिमा कौशिक, राबिया अवस्थी दूसरे स्तर के लिए उत्तीर्ण हो गए है। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह सब अध्यापकों छात्रों एवं उनके अभिभावकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि छात्र इतनी बड़ी प्रतियोगिता में पदक हासिल करने में सफल रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App