विधानसभा चुनावों के लिए रहें तैयार

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

सुन्नी – शिमला ग्रामीण के विश्राम गृह सुन्नी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। युकां प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए। खेल, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले शिमला ग्रामीण क्रिकेट कप को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। इसमें  आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयार रहने का आह्वान किया गया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास किए गए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य व तकनीकी शिक्षा संस्थान प्रदान करके लोगों की करीब सभी समस्याओं का निदान हुआ है। आईपीएच विभाग द्वारा 104 करोड़ की पेयजल योजना शुरू होने वाली है। क्षेत्र की समस्त पंचायतों को सड़क से जोड़ा गया है, जो सडकें अभी अधूरी हैं, वे वन विभाग की क्लीयरेंस के कारण फंसी है। उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें चुनाव से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल क्षेत्र में खोले गए हैं और स्तरोन्नत किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इतने इससे पूर्व विभिन्न वक्ताओं ने भी क्षेत्र की उपलब्धियों का बखान किया। वक्ताओं ने आगाह किया है कि शिमला ग्रामीण में मोदी लहर के झांसे में न आए। विक्रमादित्य ने कहा कि शिमला ग्रामीण के युवाओं के लिए पहली बार खेल सांस्कृतिक एवं पर्यावरण द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। दो अप्रैल से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाडि़यों को किट दी जाएगी। विजेता टीम को एक लाख  रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत भर है। आगामी वर्षों में हर वर्ष कबड्डी, वालीबाल, हॉकी एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App