वीरभद्र के साथ रहूंगा नहीं तो ले लूंगा संन्यास

By: Mar 23rd, 2017 12:07 am

newsअंब –  चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि 1990 से सीएम का सिपाही हूं। राजनीति में रहूंगा तो वीरभद्र सिंह के साथ ही रहूंगा। अन्यथा राजनीति ही छोड़ दूंगा। चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के तहत चुरड़ू में आयोजित जनसभा के मौके पर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के जो लोग माफिया राज का राग अलाप रहे हैं। वे स्वयं ही माफिया हैं। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर जिला में कांग्रेस प्रत्याशी पांचों सीटों पर विजयी होंगे। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में माफिया राज को बढ़ावा दिया गया था, लेकिन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा नेताओं अब माफिया राज के नाम पर ही गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन भाजपा का यह षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा।

ये रखी मांगें

घंगरेट में कालेज खोला जाए। रपोह, जबेहड़ पंचायत पशु औषधालय को दर्जा बढ़ाया जाए। लुहारा में पीएचसी खोला जाए। धर्मशाला महंता हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए। थड़ा में प्राइमरी स्कूल, हंबोली स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App