शराब तस्कर बेटे को कराया अरेस्ट

By: Mar 11th, 2017 12:02 am

चैकिंग अभियान के दौरान बिहार में दरोगा बाप ने पेश की मिसाल

दरभंगा— दरभंगा- बिहार के दरभंगा में एक ऐसा मामले सामने आया है जो पुलिस के प्रति नजरिया बदल सकता है। राज्य में शराब पर पूरी तरह से बैन है। ऐसे में शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक चेकिंग अभियान के दौरान एक दरोगा का बेटा बड़ी संख्या में शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया। सबसे खास बात यह है कि बेटे का पकड़वाने वाला उसका अपना पिता है। यह मामला पुलिस को बेईमान समझने वाले लोगों की राय बदलने में मदद कर सकता है। दरोगा प्रभात शंकर सिंह ने अपनी वर्दी और बेटे के बीच अपनी वर्दी को ज्यादा तवज्जो देते हुए अपने बेटे इंद्रजीत को शराब की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया।  होली से पहले इंद्रजीत ने शराब तस्करों का गिरोह जॉइन किया और विदेशी शराब की 25 बोतलें तस्करी कर बिहार ले आया। उसकी योजना इन बोतलों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने की थी। इंद्रजीत अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हो पाया और उसके पिता को इस बारे में पता चला गया। ऐसा कौन सा कमाल कर दिया दरोगा ने. बिहारी शराबबंदी कानून के मुताबिक अगर पकड़ा बिना बताए पकड़ा जाता तो न केवल दरोगा का घर सील होता बल्कि पूरा परिवार भी पकड़ा जाता. वैसे यह भी सोचने की बात है की 25 बोतल शराब खरीदने के पैसे उसके पास कहाँ से आए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App