शिनजियांग अलगाववादी चीन के लिए खतरा

By: Mar 11th, 2017 12:02 am

शंघाई-पश्चिमी चीन में सक्रिय इस्लामी अलगाववादी देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिरता को सबसे गंभीर चुनौती दे रहे हैं। चीन के एक समाचारपत्र ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। चीन लंबे समय से कहता रहा है कि सुदूर पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में इस्ट तुर्कीस्तान इंडीपेंडेंस मूवमेंट (ईटीआईएम) नामक एक समूह के अभियान का सामना करना पड़ रहा है। शिनजियांग में पिछले कुछ वर्षाें में जातीय उईघर और बहुसंख्यक हान चीनियों के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।  एक अधिकारी चेंग गुओपिंग ने कहा कि ईटीआईएम चीन  की सामाजिक स्थिरता, आर्थिक विकास और राष्ट्र की सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे रहा है। उनकी ओर से यह प्रतिक्रिया इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा जारी किए गए एक वीडियो के एक सप्ताह के बाद आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App